जोधपुर | राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी उपखंड क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बापिणी क्षेत्र के मतोड़ा गांव के पास टेंपो ट्रेवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसा। भीषण टक्कर में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों में चार बच्चे, दस महिलाएं और वाहन चालक शामिल हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को वाहन से बाहर निकाला।
मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम के अनुसार, हादसा शाम करीब 6:30 बजे भारतमाला हाईवे पर हुआ। टेंपो ट्रेवलर जोधपुर के सूरसागर से श्रद्धालुओं को लेकर कोलायत के कपिल मुनि आश्रम दर्शन के लिए गया था। लौटते समय मतोड़ा के पास यह हादसा हो गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ट्रेवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर साइड में कुछ छोटे ढाबे बने हुए हैं। ट्रेलर एक ढाबे के आगे खड़ा था। ट्रेवलर अपनी लेन में चल रहा था और ओवरटेक करने के दौरान खड़े ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य में स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर मदद की। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे देर रात हटाया गया।
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़ा करता है।

