*पाली जिला मुख्यालय पर स्थित सेशन कोर्ट के सामने सर्द हवाओं की दस्तक के साथ ही मेरठ के व्यापारी द्वारा विंटर गार्मेंट सैल का धमाका
सैल लगाने के साथ ही जनता का हुजूम उमड़ पड़ा।
सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ आगामी सर्दी के मौसम को देखते हुए छोटे छोटे बच्चों ओर पुरुष व महिलाओं के गर्म वस्त्रों की खरीद में लगी हुई है।

यह जानकारी देते हुए सैल प्रबंधक शादाब खान ओर अशद अंसारी ने बताया कि बड़े बड़े माॅल के स्टाक की वैरायटी का माल हर साल हम लाकर सैल के माध्यम से देते हैं। हमारी सैल अंबा होटल सेशन कोर्ट के सामने हाॅल में 4/5/6/7 नवंबर तक रहेगी।
आज सैल का पहला दिन है ओर खरीददारों की जबरदस्त रौनक है।

खरीद कर रहे लोगों ने बताया कि कम पैसों में उच्च क्वालिटी के कपड़े दिए जा रहे हैl
RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

