पाली। सांसद खेल महोत्सव के दौरान सोमवार को एक चिंताजनक घटना सामने आई, जब खो-खो मैच खेल रही कई बच्चियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि मैच के दौरान पानी पीने के बाद बच्चियों को चक्कर आने लगे और सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चियों ने जैसे ही पानी पिया, कुछ ही मिनटों में वे असहज महसूस करने लगीं। कुछ बच्चियां बेहोश होकर मैदान में गिर पड़ीं।
आयोजन स्थल पर मौजूद अधिकारियों और शिक्षकों ने तुरंत सभी बच्चियों को नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया।
डॉक्टरों ने तुरंत उनके स्वास्थ कि जाँच की डाक्टरो के अनुसार फिलहाल उनकी तबीयत मे सुधार है।
वहीं, आयोजन समिति और प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं कि आखिर पानी पीने के बाद बच्चियों की तबीयत क्यों बिगड़ी।
स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर चिंता जताते हुए खेल आयोजनों में बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी इंतज़ामों को और पुख्ता करने की मांग की है।

