in

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम “उल्लास” कार्यशाला का सोजत में सफल आयोजन।

सोजत। सीरवी किसान छात्रावास सोजत नगर में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एकदिवसीय आमुखीकरण ब्लॉक स्तरीय उल्लास कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी मासिंगाराम ने की।

कार्यशाला में 40 पंचायत स्तरीय शिक्षा अधिकारियों के साथ लगभग 160 सर्वेयरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपत सिंह द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। उन्होंने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लक्ष्यों, कार्य योजना एवं क्रियान्वयन की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के दक्ष प्रशिक्षक एसीबीईओ द्वितीय मोहम्मद रफीक, सुमेर सिंह, सरदार सिंह एवं ऋतुराज सिंह ने क्रमशः राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप उल्लास कार्यक्रम के महत्व, डिजिटल साक्षरता, एवं सर्वेयर व पीईईओ के दायित्वों पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम की योजना निर्माण में एसीबीईओ प्रथम बगदाराम जांगिड़, कार्यालय कार्मिक नरपत राम, विजय सहित समस्त टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

इस अवसर पर चैयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंभ, भामाशाह अनोप सिंह लखावत, समाजसेवी राजेश तंवर, छात्रावास प्रबंधक छैलाराम चौधरी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों ने साक्षर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में सांसद खेल महोत्सव के दौरान बच्चियों की तबीयत बिगड़ी, तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

सोजत: अमित बघेल के बयान से आक्रोशित सोजत का सिन्धी समाज, निकाली आक्रोश रैली।