in

पाली। पुलिस ने ढाबे में घुसकर मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर का ढोल बजाकर निकाला जुलूस,गुण्ड़ातत्वो मे बढ़ी पुलिस कि दहशत।

पाली। औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में ढाबे पर घुसकर दो लोगों से मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर और उसके ममेरे भाई का गुरुवार को पुलिस ने ढोल-ढमाके के साथ जुलूस निकाला।

दोनों आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने सिर तक मुंडवा लिए थे, लेकिन पुलिस ने CCTV फुटेज के जरिए पहचान कर दोनों को दबोच लिया।

 

घटना 4 नवंबर की देर रात करीब 1:21 बजे आईटीआई रोड स्थित सिद्धार्थ ढाबे की है, जहां हिस्ट्रीशीटर सोहन बंजारा (26) और उसका ममेरा भाई परमेश्वर (24) ने ढाबा कर्मियों रमेश (48) व राजू पुरी (45) के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की थी। मारपीट का वीडियो दोनों ने खुद बनवाया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

सीओ सिटी मदन सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो दोनों की पहचान हो गई।

गुरुवार को गिरफ्तार कर दोनों को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया। इस दौरान औद्योगिक नगर थाने से लेकर घटना स्थल तक पुलिस ने ढोल बजाते हुए जुलूस निकाला।

जुलूस के दौरान आरोपी सिर झुकाए और हाथ जोड़े चलते रहे। रास्ते में लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। बाद में दोनों का बांगड़ हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया गया, फिर वहां से कोर्ट ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि CCTV में सोहन बंजारा ढाबे में घुसकर कहता नजर आ रहा है — “मैं आवाज दे रहा हूं, सुन नहीं रहा है।” इसके बाद वह अंदर सो रहे कर्मी से भी मारपीट करता है।

पाली पुलिस ने इस कार्रवाई से इलाके में स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में दर्दनाक हादसा: माता-पिता की आंखों के सामने 9 वर्षीय बेटी की मौत, तीन घायल।

NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ का कांग्रेस कार्यालय में किया सम्मान की संगठन को लेकर चर्चा