in

NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ का कांग्रेस कार्यालय में किया सम्मान की संगठन को लेकर चर्चा

पाली जिला मुख्यालय पर स्थित कांग्रेस भवन में आज NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के जयपुर से

पाली आगमन पर NSUI के जिलाध्यक्ष विजय जोशी व युवा नेता अरबाज खान अज्जू एवं रिक्की सिंह सहित NSUI टीम के पाली जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता गणों ने प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ का साफा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ ने संगठन की मजबूती ओर प्रचार प्रसार की चर्चा कर गहन विचार विमर्श किया।


जिलाध्यक्ष जोशी ने जिले में NSUI संगठन के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी ओर संगठन में नये ग आयाम स्थापित कर संगठन को ओर ज्यादा मजबूती देने की बात कही।


युवा नेता अरबाज खान अज्जू के द्वारा आगामी रक्तदान कार्यक्रम ओर जनहित के कार्यों की जाखड़ ने जानकारी लेकर कहा कि युवा ही कल का भविष्य है। ओर राष्ट्र निर्माण की नींव है।आप सभी युवाओं को साथ लेकर जनहित ओर समाज हित के कामों में जुटें रहें।ओर संगठन को मजबूत करने का आव्हान किया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली। पुलिस ने ढाबे में घुसकर मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर का ढोल बजाकर निकाला जुलूस,गुण्ड़ातत्वो मे बढ़ी पुलिस कि दहशत।

घुमंतू जाति जनजाति राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह राइका के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 62 जाम कर रखी मांगे प्रशासन व्यवस्था बनाने रखने में जुटा