*पाली जिला मुख्यालय के बालराई ग्राम के नेशनल हाईवे 62 दिल्ली मुंबई राष्ट्रीय मार्ग पर आज घुमंतू अर्ध घुमंतू जाति जनजाति एंव
देवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह राइका व उपाध्यक्ष नग जी देवासी के नेतृत्व में एक विशाल सभा का आयोजन समाज की विमुक्त घुमक्कड़ जातियों की मांगों को लेकर रखी गई।
जिसमें सभी जातियों के हजारों लोगों ने सभा में शामिल होकर मौजूदगी दर्ज की।
मुख्य मांग सरकार से 10/प्रतिशत आरक्षण की मांग की गई है।
इस मौके पर जमा हजारों लोगों की भीड़ ने हाईवे पर जाम लगाकर वाहनों को रोकनें का प्रयास भी किया गया है।
ओर पुलिस प्रशासन वहा पर व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में जुटा हुआ है।
मौक़े पर भीड़ ज्यादा होने की संभावना के चलतें बालराई ग्राम पुलिस थाना एंदला गुड़ा सभा स्थल पर बांगड़ अस्पताल प्रशासन द्वारा मेडिकल टीम का गठन कर मौक़े पर भेजा गया है।
ओर सभा समाप्ती तक उपस्थित रहने के आदेश किए गए हैं।
सभी जीवन रक्षक औषधि व उपकरण सहित एंबुलेंस की भी व्यवस्था रखने के आदेश किए गए हैं।
अध्यक्ष लाल सिंह राइका ने सभा में आए जनसैलाब को एकता ओर मजबूती बनाए रखने का आव्हान किया ओर समाज की विभिन्न मांगों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
