in

पाली। संविदा नर्सेज ने निकाली महारैली, नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे — मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

पाली। समस्त संविदा, निविदा नर्सेज एवं पैरामेडिकल कर्मियों ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर में भव्य महारैली निकाली।

रैली बांगड़ हॉस्पिटल से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान नर्सिंगकर्मियों ने “न्याय दो – सम्मान दो” जैसे नारों के साथ सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की अपील की।

कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद नर्सिंगकर्मियों ने करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।

बाद में प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में नर्सिंग ऑफिसर के 12 हजार एवं पैरामेडिकल के 4 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया में 10, 20, 30 बोनस अंक व मेरिट के आधार पर विज्ञप्ति जारी करने की मांग की गई।

इस मौके पर यूटीबी नर्सेज जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापत, निविदा नर्सेज जिला अध्यक्ष केसर सिंह, 108 ईएमटी जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार जोशी, पैरामेडिकल वर्ग से कृष्णा, दलवीर सिंह, रजाक, कलाराम, विनोद कुमार प्रजापत, सूजाराम, गोविंद, एजाज, रुबीना, मनीषा, अनिल, प्रमोद, हंसराज, अवधेश सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

इसके अलावा बाड़मेर से दिलीप त्रिवेदी, जोधपुर से जितेंद्र सिंह सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों के नर्स संगठन प्रतिनिधि भी इस आंदोलन में शामिल हुए।

👉 मुख्य मांगें:

नर्सिंग ऑफिसर के 12 हजार व पैरामेडिकल के 4 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती

सेवा अवधि के अनुसार 10, 20, 30 बोनस अंक का प्रावधान

संविदा कर्मियों को नियमित भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घुमंतू जाति जनजाति राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह राइका के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 62 जाम कर रखी मांगे प्रशासन व्यवस्था बनाने रखने में जुटा

पाली। सामूहिक विवाह पर सरकार दे रही संस्था व वधू को 25 हजार रुपये, 15 दिन पूर्व ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य।