पाली 7/11/2025

आज बांगड हास्पिटल में राजस्थान संविदा निविदा नर्सेज़ एसोसिएशन पाली के तत्वावधान में नर्सेज़ की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता निविदा नर्सैज़ जिलाध्यक्ष कैसर सिंह व यूटीबी नर्सेज़ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत ने की।
ओर बैठक में जिला कलेक्टर कार्यालय तक शहर के मार्ग से रैली के रूप में जाकर सांकेतिक धरना देकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।
ओर सरकार व व प्रशासन से न ई भर्ती में नर्सिंग भर्ती मैरिट बैस के आधार पर 10/20/30/ बोनस अंक प्रणाली के शीघ्र विज्ञप्ति जारी करने की मांग करेगी।
एसोसिएशन द्वारा नर्सैज़ भर्ती प्रक्रिया को लेकर ठोस कदम उठाने की बात कही।

ओर रैली में मांगों को लेकर नारेबाजी कर सरकार से मांगों का ज्ञापन सौंपा।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
