पाली 8/11/2025
मंगलवार को प्रातः शहर के ह्रदय स्थल सुरजपोल सहित मुख्य मार्गो से आंगनवाड़ी स्काउट गाइड व स्कूली छात्र छात्राओं के साथ वंदेमातरम रैली निकाल कर राष्ट्रीय एकता ओर राष्ट्र भावना के साथ श्रद्धा के साथ प्रदेश को समर्पित कर एकता का संदेश दिया।
रैली के माध्यम से राष्ट्र जागरण ओर राष्ट्र भक्ति का जज़्बा जाग्रृत कर प्रत्येक व्यक्ति में देश भक्ति जगाने के लिए रैली का आयोजन किया गया है।
रैली से पूर्व सामूहिक रूप से वंदेमातरम गायन किया गया ओर पुरे देश में एकता में अनेकता का संदेश दिया गया। वंदे मातरम रैली का आम नागरिकों ने सम्मान के साथ अवलोकन किया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
