in

रानी कस्बे में पशुपालकों ने पुलिस पर किया पथराव, हालात तनावपूर्ण,महापड़ाव जारी।

पाली। रानी कस्बे के निकट बालराई गांव में शुक्रवार को उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए जब राष्ट्रीय पशुपालक संघ व डीएनटी संघर्ष समिति की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, ब्यावर–पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे 162 पर बालराई के पास प्रदर्शनकारियों ने महापड़ाव डालते हुए हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस द्वारा जाम हटाने का प्रयास किया गया तो गुस्साए पशुपालकों ने पुलिस दल पर पथराव कर दिया।

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हल्का लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया। कड़ी मशक्कत के बाद हालात काबू में आए।

घटना में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना मिली है, जिसे उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल पाली लाया जा रहा है।

फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पशुपालक प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत जारी है ताकि स्थिति को पूरी तरह से सामान्य किया जा सके।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वंदे मातरम् रैली निकाल कर दिया एकता और राष्ट्र भक्ति का संदेश

बॉलीवुड में शोक की लहर: संजय खान की पत्नी और जायेद-सुजैन की मां जरीन खान का 81 वर्ष की आयु में निधन, हिन्दू रितिवाज से हुआ अंतिम संस्कार।