पाली जिला मुख्यालय पर स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना रूम नं 35/36 में राजस्थान सरकार
वक्फ़ बोर्ड द्वारा जारी उम्मीद प्रोर्टल पर वक्फ़ की पंजीकृत सम्पतियों के पंजीकरण को लेकर पाली जिला व शहर वक्फ़ कमेटी के चैयरमेन हाजी मोहम्मद सलीम MD व जनरल सैकैर्टी बाबू भाई मोयल व कैशियर अकरम खैरादी व
वरिष्ठ सदस्य मौहम्मद साबीर जोया एंव कमेटी सरपरस्त हाजी मोहम्मद रज्जाक चढ़वा अपनी टीम के साथ पिछले 20दिन से लगातार शहर व जिले की पंजीकृत वक्फ़ सम्पतियों को उम्मीद प्रोर्टल पर दर्ज़ कराने में जुटे हुए हैं।
वही जयपुर वक्फ़ बोर्ड द्वारा नियुक्त वक्फ़ अधिकारी व प्रभारी मौहम्मद मुंसिफ़ जिले में पंजीकृत वक्फ़ सम्पतियों को उम्मीद प्रोर्टल पर दर्ज़ करवाने को लेकर जिले की तहसील स्थर पर नियुक्त वक्फ़ कमेटी के जिम्मेदार लोगों से सम्पर्क में रहकर दर्ज करवा रहे हैं।सदर MDव प्रभारी मोहम्मद मुंसिफ साहब ने मौजूदा पंजीकृत वक्फ़ सम्पतियों को आगामी 5दिसम्ब़र से पहले पहले पंजीकरण करवाने की अपील की है। पंजीकरण कार्यालय मुस्लिम मुसाफिर खाना पाली में मुस्लिम समाज के इस्माइल छीपा व सहित मुस्लिम समाज के जिम्मेदार मौजूद रहें। वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद साबीर जोया ने बताया कि मुस्लिम समाज
के मदरसे मस्जिद क्रबिस्तान दरगाह शरीफ़ सहित वक्फ़ में पंजीकृत वक्फ़ सम्पतियों का जल्द से जल्द उम्मीद प्रोर्टल पर दर्ज़ कराएं। जिससे आगामी समय में वक्फ़ जायदादों को नुक्सान नहीं हो ओर वक्फ़ यानि अल्लाह की जायदाद की हिफाजत हो सकें। पाली जिले के तमाम लोगों से गुजारिश है कि जल्द से जल्द वक्फ़ सम्पतियों को उम्मीद प्रोर्टल पर दर्ज़ करवा कर अपनी जिम्मेदारी का हक अदा करें।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

