in

जोधपुर। कौम मेड़ती सिलावटान विकास समिति का 25वां इज्तिमाई विवाह समारोह सम्पन्न, 38 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ।

जोधपुर। कौम मेड़ती सिलावटान विकास समिति जोधपुर द्वारा आयोजित 25वां इज्तिमाई विवाह समारोह शनिवार, 22 नवंबर 2025 को ईदगाह अहले हदीस, 5वीं रोड पर बड़े ही सादगी और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के 38 जोड़ों ने निकाह की रस्में अदा कीं और एक-दूसरे के हमसफ़र बने।

समारोह के दूसरे दिन समिति द्वारा शानदार वलीमे का आयोजन किया गया। वलीमे के लज़ीज़ भोजन की शुरुआत चौंका मदरसे के नन्हें बच्चों द्वारा की गई, जिसने माहौल को खुशनुमा बना दिया।

समारोह में मौजूद गणमान्य अतिथि..

इस मौके पर मौलाना इमाम बारादरी अब्दुल करीम साहब, मस्जिद रहमानिया के मौलाना जमालद्दीन साहब, सोजती गेट मस्जिद के मौलाना नासिर हुसैन साहब, हमदर्दाने कौम मेड़ती सिलावटान समाज के सदर अल्हाज सलीम चौहान, नायब सदर मतीन खताई, कैशियर मोहम्मद साकिर खताई, नायब सेकेट्री अब्दुल वाहिद, अब्दुल मन्नान (पंचायत कमेटी चेयरमैन), मोहम्मद इकबाल (स्कूल कमेटी चेयरमैन), विकास समिति के सदर अनवर सिसोदिया, सेकेट्री डॉ. अब्दुल्लाह खालिद, केशियर अब्दुल वाहिद (बाबू), पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इसाक सिसोदिया, मोहम्मद मुनाफ, अरशद चौहान, पार्षद मोहम्मद जावेद, प्रोफेसर डॉ. अब्दुल हई, गुफरान गजधर, जाकिर खताई सहित बड़ी संख्या में समाज के बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

इसके अलावा विभिन्न कमेटियों के जिम्मेदारों—राब्ता कमेटी चेयरमैन मोहम्मद समीर, उप चेयरमैन मोहम्मद हारिस, खरीदारी कमेटी चेयरमैन मोहम्मद जावेद, उप चेयरमैन अब्दुल मोइन व मोहम्मद बिलाल, खाना कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद तसनीम, बरकतुल्लाह, मोहम्मद जाकिर, टेंट कमेटी चेयरमैन मोहम्मद असलम, बर्तन कमेटी चेयरमैन सिकंदर, उप चेयरमैन अब्दुल कबीर व मोहम्मद मुस्लिम, वालंटियर कमेटी चेयरमैन अब्दुल वकील तथा उप चेयरमैन मोहम्मद वसीम—ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

समिति की कार्यशैली की हुई सराहना..

उत्तम व्यवस्थाओं और अनुकरणीय आयोजन के लिए समिति के सदर अनवर सिसोदिया, सेकेट्री डॉ. अब्दुल्लाह खालिद और केशियर अब्दुल वाहिद (बाबू) को समाज के मोजिज लोगों ने मुबारकबाद पेश की।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली जिला वक्फ कमेटी ओर वक्फ़ बोर्ड प्रभारी ने किया निरीक्षण दी उम्मीद प्रोर्टल की जानकारी

सोजत: पूर्व मंत्री दवे से मिला श्रीमाली समाज प्रतिनिधिमंडल, विकास कार्यों पर हुई विस्तृत वार्ता