in

सोजत: नुरशाह बाबा के सालाना उर्स की तैयारियाँ तेज, 28 नवंबर को होगा आयोजन-कव्वाल नुसरत कादरी अपने कलाम पेश करेगे।

सोजत। काफी समय से चल रही असमंजस की स्थिति पर विराम लगाते हुए दरगाह कमेटी के सदर साकिर राजा सिलावट और सोजत वक्फ बोर्ड अध्यक्ष इंसाफ ख़ान नेताजी ने RJ22 न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी शहंशाह-ए-सोजत हज़रत नुरशाह बाबा रह.अ. का सालाना उर्स मुबारक 28 नवंबर 2025 को पूरी शान-ओ-शौकत और अक़ीदत के साथ मनाया जाएगा।

हर वर्ष की तरह इस बार भी 28/11/25 कि दोपहर में पीर साहब की पोल से हज़रत नुरशाह बाबा की चादर का जुलूस रवाना होगा, जो मुख्य बाज़ार से होते हुए दरगाह शरीफ़ पहुँचेगा। वहाँ मजार शरीफ़ पर चादर पेश की जाएगी।

रात 9 बजे कव्वाली कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मशहूर कव्वाल नुसरत कादरी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।

RJ22 न्यूज़ द्वारा उर्स की आधिकारिक खबर करते ही सोशल मीडिया पर नुरशाह बाबा के अकीदमंदों में खुशी की लहर दौड़ गई।

उर्स की तैयारियों में दरगाह कमेटी के सदर साकिर राजा सिलावट, कैशियर अकबर पठान, सेक्रेट्री मोहसिन अली सैयद, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष इंसाफ ख़ान नेताजी, यासीन भाई अंसारी सहित पूरी दरगाह कमेटी ज़ोर-शोर से जुटी हुई है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

माता रानी भटियानी की निकली शोभायात्रा झुम कर नाचे भक्तगण

जमाल खान आऊवा को सौंपी राष्ट्रीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष पद पर जिम्मेदारी