in

RJ22 न्यूज के नववर्ष 2026 कैलेंडर का भव्य अनावरण, समाजसेवी श्री अनोपसिंह लखावत ने किया अनावरण।

सोजत। तहसील परिसर स्थित पेंशनर समाज भवन में RJ22 न्यूज के नववर्ष 2026 के कैलेंडर का भव्य अनावरण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं भामाशाह श्री अनोपसिंह लखावत रहे, जिन्होंने विधिवत रूप से कैलेंडर का अनावरण किया।

इस अवसर पर श्री लखावत ने RJ22 न्यूज की कार्यशैली की जमकर सराहना करते हुए कहा कि पाली क्षेत्र की खबरों को तेजी, सटीकता और निष्पक्षता के साथ आमजन तक पहुंचाने में RJ22 न्यूज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में विश्वसनीय और जिम्मेदार पत्रकारिता समाज की आवश्यकता है, जिसे RJ22 न्यूज पूरी निष्ठा से निभा रहा है।

समारोह में RJ22 न्यूज टीम के मोहम्मद जाहिद गौरी, अकरम खान सहित पुरी टीम को श्री लखावत ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री चेतन व्यास ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि RJ22 न्यूज लगातार क्षेत्र की समस्याओं, जनहित के मुद्दों और सकारात्मक गतिविधियों को प्राथमिकता से प्रकाशित कर रहा है, जिससे आमजन को सटीक जानकारी मिल रही है।

इस अवसर पर सोजत के अनेक गणमान्य नागरिक एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता जी, पेन्शनर समाज अध्यक्ष श्री लालचंद मोयल, श्री रामस्वरूप भटनागर, खेल अधिकारी श्री सत्तुसिंह भाटी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट श्री देवेन्द्र व्यास, एडवोकेट श्री ईश्वरदास पुरुषवाणी, श्री अशोक सैन, श्री शंकरलाल पारीक, श्री जुगल दवे, श्री झुमरलाल गर्ग, श्री कैलाशदान चारण,श्री महेंद्र माथुर, श्री सत्यनारायण सैन, श्री अनील जैन, पत्रकार श्री प्रकाश राठौड़, पत्रकार श्री अब्दुल समद राही सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।

समारोह सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। RJ22 न्यूज के नववर्ष कैलेंडर को उपस्थित अतिथियों ने सराहा और इसे आकर्षक और उपयोगी बताया।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बीसीएम ग्रुप की बड़ी सौगात: ‘समृद्धि योजना’ में विला का हैंडओवर शुरू, निवेशकों के लिए ‘गारंटेड किराया योजना’ 31 जनवरी तक

पाली में एसबीएफसी गोल्ड एवं हाउस लोन शाखा का भव्य उद्घाटन,उषा राठौड़ और आरती श्रीमाली ने किया शुभारंभ।