पाली। शहर के सूरज पोल क्षेत्र में गुरुवार को एसबीएफसी गोल्ड लोन एवं हाउस लोन शाखा का भव्य उद्घाटन महिला नेत्री श्रीमती उषा राठौड़ (धर्म पत्नी – मदन राठौड़, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष) तथा जोधपुर से आई महिला उद्यमी आरती श्रीमाली के कर कमलों से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती उषा राठौड़ ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को चिकित्सा, शिक्षा, आवास और नए व्यवसाय के लिए आसान व सुलभ ऋण की आवश्यकता है। एसबीएफसी जैसी संस्थाएं आमजन की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

महिला उद्यमी आरती श्रीमाली ने कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। ऐसे में लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए एसबीएफसी जैसी वित्तीय संस्थाएं बेहद उपयोगी साबित होंगी।
एसबीएफसी गोल्ड एवं होम लोन के राजस्थान स्टेट हेड आदित्य जोशी ने बताया कि देशभर में फैली हमारी शाखाएं लोगों की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर रही हैं।
हमारा उद्देश्य न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम ऋण उपलब्ध कराना है, जिससे लोग अपनी कार्यकारी पूंजी, नया व्यवसाय, चिकित्सा खर्च, विवाह और शिक्षा जैसी जरूरतें पूरी कर सकें। हमारी सेवाएं सरल, पारदर्शी और आसानी से उपलब्ध हैं।
जोनल प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि पाली में इस नई शाखा के खुलने से स्थानीय नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें अब बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
कार्यक्रम से पूर्व स्टेट हेड आदित्य जोशी ने श्रीमती उषा राठौड़ का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया, वहीं जोनल मैनेजर सुनील गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। संस्थान की ओर से बिजनेस वूमेन आरती श्रीमाली का भी शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर आशीष बिंदल, हरीश दवे, विनोद दवे, चंद्रकांता त्रिवेदी सहित पाली के अनेक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

