पाली जिला मुख्यालय पर आज मुख्य ब्लाक शिक्षा समग्र शिक्षा अधिकारी
पाली द्वारा 9 वां संस्करण की शुरुआत कर*परीक्षा पे चर्चा*कार्यक्रम का आगाज किया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुउद्देशीय जनभागीदारी कार्यक्रम को लेकर कार्यलय निदेशक व माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी अधिकारीयों को निर्देशित किया है। 1दिसम्ब़र 2025से 11जनवरी 2026तक परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी/गैर सरकारी विधालय में आयोजित करवाने हेतु सम्बंधित यूसीईओ व पीईईओ को आवश्यक निर्देश जारी करें।यह कार्यक्रम छात्रों शिक्षकों व अभिभावकों के लिए सीख ओर संवाद का राष्ट्रीय उत्सव बन चुका है।
इससे हर वर्ष लाखों युवा तनावमुक्त होकर परीक्षा की राह की प्रेरणा देते रहेंगे।इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 6से कक्षा 12तक के विधार्थी के साथ शिक्षक व अभिभावक भी भाग ले सकेंगे।
मोदी सरकार का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। शिक्षा संयोजक अकरम खान ने बताया कि सरकार का शिक्षा को लेकर उठाए गये कदम सराहनीय है। *RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****

