in

ई–मित्र मोबाइल एप हुआ और अधिक सुविधाजनक: अब घर बैठे मिलेंगी कई सरकारी सेवाएँ।

राजस्थान सरकार ने आम नागरिकों को डिजिटल सेवाएँ आसानी से उपलब्ध कराने के लिए ई–मित्र मोबाइल एप्लिकेशन को नए रूप में अपडेट किया है। अपडेट के बाद अब कई ऐसी सेवाएँ, जो पहले केवल ई–मित्र कियोस्क पर मिलती थीं, सीधे मोबाइल पर कुछ ही क्लिक में उपलब्ध होंगी।

ब्लॉक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, पंचायत समिति सोज़त द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, अब नागरिक बिजली, पानी, मोबाइल, डीटीएच आदि के बिल घर बैठे जमा कर सकेंगे।

इसके साथ ही जन्म, मृत्यु, विवाह, जाति, मूल निवास आदि प्रमाण पत्रों का प्रिंट भी सीधे ऐप से निकालने की सुविधा जोड़ दी गई है।

अपडेटेड एप में नज़दीकी ई–मित्र कियोस्क खोजने का विकल्प भी शामिल किया गया है, जिससे नागरिक आवश्यक स्थिति में निकटतम कियोस्क तक आसानी से पहुँच सकेंगे।

विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे ई–मित्र मोबाइल एप का अधिक से अधिक उपयोग करें और डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाएँ।

यह जानकारी शैलेन्द्र सिंह, प्रोग्रामर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, पंचायत समिति सोज़त (पाली) द्वारा प्रदान की गई।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद उठाया 181 हेल्पलाइन का फोन, आमजन की समस्याएं सुनीं—अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान के निर्देश।

मोदी सरकार का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर आमजन में जिज्ञासा तनावमुक्त होंगे छात्र छात्रा ओर अभिभावक