पाली जिला मुख्यालय पर आज दोपहर 3बजे शहर के डागा सर्किल तिराहे 
पर शराब के नशे में धूत एक शराबी वाहनो के आवागमन के बीच में तिराहे की सड़क पर बैठ कर नशे की हालत में चूर होकर बीच सड़क पर खाना खा रहा था।ओर सड़क पर हल्के व भारी वाहन आस पास से गुजर रहे थे।यह नजारा अक्सर इस तिराहे पर नज़र आ जाता है
।जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। यातायात व्यवस्था को भंग करतें ऐसे शराबीयों के विरुद्ध एक आपरेशन चला कर शहर से शराबीयों एंव चरस व MD जैसे ड्रग्स लेने वाले नशेडीयों के आंतक से शहर को मुक्त कराया जाना चाहिए।
ओर नशा मुक्त पाली स्वस्थ पाली हो।शहर में इन दिनों युवा वर्ग नशे के मकड़जाल में फंसता जा रहा है।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****

