पाली। नेशनल हाईवे-62 पर गुरुवार को रसद विभाग ने रामासिया स्थित होटल सुखसागर के पीछे बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जमा पेट्रोलियम पदार्थ का भंडारण पकड़ा।

जांच के दौरान टीम को 26 ड्रमों में करीब 4375 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ मिला, जिसे बिना किसी अनुमति के होटल परिसर के पीछे छिपाकर रखा गया था।

होटल की आड़ में चल रहे इस काले कारोबार का खुलासा होने के बाद विभाग ने पूरा माल जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामले में आगे की जांच जारी है तथा संबंधित व्यक्तियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है।

