in

पाली में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: पिपलिया कलां चौकी प्रभारी एएसआई “एक लाख” की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

पाली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली द्वितीय इकाई ने शुक्रवार को रायपुर थाना क्षेत्र की पिपलिया कलां चौकी प्रभारी एएसआई भगाराम को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी परिवादी के पिता के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एफआर लगाने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था।

एफआर लगाने के नाम पर 2 लाख की मांग..

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि एएसआई उसके पिता के केस में एफआर लगाने के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। बाद में राशि घटाकर 1 लाख 21 हजार रुपए तय हुई थी।

डीआईजी व एएसपी की निगरानी में ट्रैप…

शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने डीआईजी भूवन भूषण यादव और एसीबी पाली द्वितीय इकाई प्रभारी एएसपी खींव सिंह के निर्देशन में सत्यापन कराया। आरोप सही मिलने पर एसीबी ने शुक्रवार को ट्रैप कार्रवाई की और एएसआई भगाराम को एक लाख रुपए लेते ही दबोच लिया।

पूछताछ जारी, आगे होगी कार्रवाई..

अतिरिक्त महानिदेशक एसीबी स्मिता श्रीवास्तव की सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ पूरी होने के बाद एसीबी आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई: एनएच-62 पर होटल के पीछे मिला 4375 लीटर अवैध पेट्रोलियम भंडार।

मंदबुद्धि युवक शौकत उर्फ चतन गुमशुदा की तलाश में मददगार बनकर इंसानियत का फ़र्ज़ निभाए