पाली/जोधपुर RJ22 News Pali की खास
रिपोर्ट*गुमशुदा की तलाश* जोधपुर शहर मुख्यालय पर स्थित प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र निवासी मंदबुद्धि युवक शौकत उर्फ चतन उम्र 56 साल रंग सांवला कद 5फूट 6इंच दिसंबर 3तारीख को घर से बिना बताए कही निकल गया है।यह जानकारी देते हुए उनकी देखभाल करने वालें सिकंदर सिलावट निवासी प्रताप नगर जोधपुर ने बताया कि शौकत उर्फ चतन पिछले 10 वर्षों से मेरे साथ ही घर पर रहता था।जो पिछली 3दिसम्ब़र को कही चला गया जिसे जोधपुर शहर के आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश किया। लेकिन वो कही नजर नही आया ।जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट प्रताप नगर सदर पुलिस थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जोधपुर शहर सहित पाली सोजत जैतारण सुमेरपुर शिवगंज अजमेर ब्यावर में जहा कही यह युवक नजर आए तो मोबाइल नंबर 7357932736 या सदर पुलिस थाना प्रताप नगर जोधपुर को सुचित करें। शौकत उर्फ चतन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।मदद कर सुचित करें।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी******——-

