सोजत रोड। मानवता, सेवा और सामाजिक सहयोग की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए सोजत रोड क्षेत्र की प्रसिद्ध समाजसेवी शिवानी दीदी किन्नर ने बगड़ी नगर के एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी खुशबू वैष्णव का विवाह संपूर्ण सम्मान और भव्यता के साथ सम्पन्न करवाया।
विवाह समारोह मंगलवार, 11 दिसंबर को सोजत रोड स्थित सियाल भवन में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर इस नेक कार्य की सराहना की।
खुशबू के पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी उसकी विधवा माता इंद्रा देवी और दो भाइयों पर थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण विवाह कराना परिवार के लिए संभव नहीं था।
ऐसे कठिन समय में शिवानी दीदी ने अपने गुरु शारदा भूआ की प्रेरणा से आगे आते हुए शादी से जुड़े सभी खर्चों का जिम्मा अपने हाथ में लिया।
विवाह समारोह में गृहस्थी का सामान, कन्यादान, बारात स्वागत, भोजन व्यवस्था, मंच सजावट और सभी पारंपरिक रस्मों को भव्य और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न किया गया। शिवानी दीदी और उनकी टीम ने पूरे आयोजन को समाज के लिए प्रेरणादायक रूप में प्रस्तुत किया।
समारोह में गुरु शारदा भूआ, ब्यावर कीरण भूआजी, जोधपुर कांता भुजाजी, परबतसर राजकुमारी बाईजी, अजमेर काजल बाईजी, बांदरवाड़ा पिंकी भूआजी, केकड़ी पिंकी भूआजी सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को मानवता और सेवा की अनूठी उदाहरण बताया।
विवाह स्थल पर उत्साह, खुशी और सामाजिक एकजुटता का अद्भुत माहौल देखने को मिला। कई टीवी चैनलों ने भी इस आयोजन को क्षेत्र की सबसे प्रेरणादायक खबर के रूप में प्रमुखता से प्रसारित किया।
शिवानी दीदी किन्नर ने कहा—
“किसी की बेटी को अपनी बेटी समझकर उसकी जिम्मेदारी निभाना ही सबसे बड़ी मानव सेवा है।”
पूरे क्षेत्र में उनकी इस सराहनीय पहल और मानवीय संवेदनाओं की प्रशंसा हो रही है।
