in

बगड़ी अंडरब्रिज में दो स्कूल बसों की टक्कर, 45 बच्चे सवार—एक छात्रा घायल, सभी सुरक्षित।

बगड़ी नगर। गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे बगड़ी अंडरब्रिज के अंदर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक निजी स्कूल की दो बसें आपस में जोरदार टक्कर से भिड़ गईं। हादसे के वक्त एक बस में 25 व दूसरी में 20 बच्चे सवार थे।

अचानक तेज आवाज सुनते ही बसों में सवार बच्चे घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। घटना में पिपलाद निवासी कक्षा 9 की छात्रा पूर्णिमा के सिर पर हल्की चोट आई। उसे तुरंत बगड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों बसों से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस दौरान अचल सिंह देवड़ा, चैनाराम सरकार, जितेंद्र मेघवाल, कैलाश मारू सहित कई ग्रामीण बचाव कार्य में सक्रिय रहे। बच्चों को निकालते समय अचल सिंह देवड़ा के हाथ पर भी चोट आई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बसों को थाने में सीज कर लिया। हेड कांस्टेबल लालाराम ने बताया कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं। हादसे के बाद बच्चे सहमे हुए नजर आए, जबकि परिजन भी मौके पर पहुंचकर उन्हें संभालते रहे। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली। युवा प्रतिभा को मिली बड़ी जिम्मेदारी: जावेद सिरोहा बने पाली जिला अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष, जिलेभर से मिल रही ढेरों बधाइयाँ।

शराब ओर MD ड्रग्स गांजा चरस के नशेड़ी खुलेआम सड़क पर बैठकर खाना पीना कर मचाते हैं आंतक नशा मुक्त हो पाली