*ब्रेकिंग न्यूज*

पाली पुलिस थाना कोतवाली ने महात्मा गांधी कालोनी में सास ससुर व पत्नी पर जानलेवा हमला कर फरार आरोपी अजय जोशी को 24घंटे के भीतर गिरफ्तार कर आमजन में पुलिस प्रशासन के विश्वास को ओर ज्यादा मजबूत किया है।
* अपराधी ने बनाया था भय का वातावरण*
तलवार बाजी की घटना से शहर भर में आरोपी के विरुद्ध था कड़ा आक्रोश।
पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिंधू ने सभी नागरिकों को अपराध ओर संदिग्धों की सुचना देने के लिए जारी किए थे व्हाइस एप नंबर ओर पहचान को गुप्त रखने का जनता को दिलाया भरोसा।
ऑपरेशन गुप्त प्रहार को जिले में किया गया था लागू
आमजन में विश्वास ओर अपराधियों में भय
पुलिस का इक़बाल बुलंद आरोपी शिंकजे में
*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज*

