in

तलवार बाज गिरफ्तार कोतवाली पुलिस थाना की त्वरित कार्रवाई

*ब्रेकिंग न्यूज*

पाली पुलिस थाना कोतवाली ने महात्मा गांधी कालोनी में सास ससुर व पत्नी पर जानलेवा हमला कर फरार आरोपी अजय जोशी को 24घंटे के भीतर गिरफ्तार कर आमजन में पुलिस प्रशासन के विश्वास को ओर ज्यादा मजबूत किया है।

* अपराधी ने बनाया था भय का वातावरण*

तलवार बाजी की घटना से शहर भर में आरोपी के विरुद्ध था कड़ा आक्रोश।

पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिंधू ने सभी नागरिकों को अपराध ओर संदिग्धों की सुचना देने के लिए जारी किए थे व्हाइस एप नंबर ओर पहचान को गुप्त रखने का जनता को दिलाया भरोसा।

ऑपरेशन गुप्त प्रहार को जिले में किया गया था लागू

आमजन में विश्वास ओर अपराधियों में भय

पुलिस का इक़बाल बुलंद आरोपी शिंकजे में

*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज*

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत में कल 28 दिसंबर को रुचिर स्मृति साहित्य–सम्मान समारोह।

पाली जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम को संबोधित करते जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित व अन्य कांग्रेस नेता।