पाली/सौशल स्टोरी इंसानियत को तार- तार करती पडौ़सी मुल्क बांग्लादेश से आती दिल को झकझोर देने वाली खबरें।
दुनियां के अमन पसंद लोगों के दिलों में नश्तर की तरह चुभ रही है।हाल ही बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर अल्पसंख्यक हिंदू भाईयों के साथ कायरतापूर्ण ओर अमानवीय कृत्य करने वाले तथाकथित मुस्लिम जो खुद मज़हब ए इस्लाम के बारे में ओर इस्लामी पैग़ाम को नही समझते हैं।ओर इस्लाम ओर जिहाद के नाम पर बेकूसूर हिंदुओं के कत्ल ओर हत्या को जिहाद समझते हैं ऐसे जाहिल ओर बैगैरत मुसलमानों के कारण पुरी दुनिया में इस्लाम धर्म की बदनामी कर रहे हैं।उनकी राक्षसी कार्रवाई को कत ई जायज़ नही ठहराया जा सकता है। दुनियां के तमाम मुस्लिम ऐसे लोगों की कड़ी भर्त्सना करते हैं ओर संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग करते हैं की बांग्लादेश के निर्दोष हिंदू भाईयों की हिफाजत के इंतेज़ाम सरकार द्वारा की जाएं। 19दिनों में 6हिंदू भाईयों की नृशंस तरीके से हत्या करना ओर उन निर्दोष हिंदू परिवारों का पलायन पुरे विश्व के लिए चिंता का विषय है।भारत सरकार से भी आग्रह है की बांग्लादेश की वर्तमान सरकार से शिघ्र से शिघ्र वार्ता कर बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा ओर उनकी सम्पतियों को सुरक्षित करने की बात करे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की मुस्लिम समाज कड़ी भर्त्सना ओर निंदा करता है।ओर साथ ही मांग करता है कि अगर बांग्लादेश सरकार उनकी सुरक्षा के इंतेज़ाम नही करती है।तो भारत सरकार को बांग्लादेश के विरुद्ध भी कड़ा रुख कर सैन्य कार्रवाई कर सबक सिखाना चाहिए। ओर पुरे विश्व को एक संदेश देना चाहिए की ज़ुल्म ओर अन्याय के विरुद्ध भारत हमेशा खड़ा रहा है ओर खड़ा रहेगा। अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा हर हाल में हर जगह की जाऐगी।यही भारत है ओर यही हमारी सांझा संस्कृति ओर विरासत है।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी******—–

