*****श्रद्धांजलि**** पाली जिला मुख्यालय पर समाजसेवी एडवोकेट
कांग्रेस के पूर्व OBC विभाग के जिलाध्यक्ष मोहन छापोला के आकस्मिक निधन की खबर ने पाली जिले में शोक की लहर दौड़ गई।छापोला गत वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर कांग्रेस पार्टी में एक अलग ही पहचान कायम कर पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे थे।कल देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से उन्हें परिजन बांगड़ अस्पताल लेकर जहां प्राथमिक उपचार के बाद हार्ट अटेक का अंदेशा होने पर हाइ सेंटर जोधपुर के लिए लेकर रवाना हुए जहां रास्ते में उन्होंने आखरी सांस लेकर दम तोड़ दिया। परिजन उनके जन्म भूमि पैतृक गांव भादरा जिला हनुमानगढ़ लेकर गये।वही हिंदू रिती रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। कांग्रेस कमेटी द्वारा छापोला के निधन पर गहरा शोक जताया ओर कहा की छापोला जैसे व्यक्तित्व की शख्शियत के जाने से पार्टी को क्षति हुई है।उनकी कमी हमेशा कांग्रेस जनों को रहेगी।इस दुःख की घड़ी में विधायक भीमराज भाटी जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई पूर्व जिलाध्यक्ष अज़ीज़ दर्द व पूर्व अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष लाल भाई सिंधी वरिष्ठ पार्षद हाजी मेहबूब भाई टी पार्षद प्रतिनिधि मोहसिन खत्री व शहजाद शेख वरिष्ठ नेता मांगू सिंह दुदावत प्यारे लाल वर्मा पूर्व युथ कांग्रेस अध्यक्ष अशोक हिंगड़ फैयाज बुखारी कलीम अख्तर व इंसाफ भाई सोलंकी ओर गोरधन प्रजापत मंगला राम चौधरी वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर बोड़ा व प्रकाश सांखला व जीवराज चौहान व पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी महावीर सिंह सुकरलाई व सेवादल जिलाध्यक्ष जब्बर सिंह राजपुरोहित नीलम बिड़ला व शरीफ चौहान युवा नेता अरबाज खान अज्जू व ताराचंद चंदनानी व अरूण दायमा व वरिष्ठ नेता सज्जन धारोलियां व मदन सिंह जागरवाल सहित कांग्रेस जनो ने शोक व्यक्त किया।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

