in

पाली:बोमादड़ा में तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मेधावियों को किया सम्मानित।

पाली। जिले के निकट बोमादड़ा गांव में सोमवार को श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की ओर से तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रहे।

समारोह में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से विभागों में नव नियुक्त राजकीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार व बैग भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सम्मानित प्रतिभाओं में बेटियों की संख्या सर्वाधिक होना समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पाली की ऐतिहासिक धरती आज केवल एक सम्मान समारोह की साक्षी नहीं बन रही, बल्कि यह उज्ज्वल भविष्य का उत्सव है, जो आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

बैरवा ने नव नियुक्त कार्मिकों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सफलता केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि माता-पिता के त्याग, गुरुजनों के मार्गदर्शन और समाज की अपेक्षाओं का परिणाम है। उन्होंने युवाओं से अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और उत्कृष्टता के साथ कार्य कर प्रदेश व समाज के लिए प्रेरणा बनने का आह्वान किया।

उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा का उल्लेख करते हुए कहा कि जो समाज स्वयं की बुराइयों से नहीं लड़ सकता, वह राष्ट्र की बुराइयों से भी नहीं लड़ सकता। साथ ही शिक्षा, चिकित्सा एवं विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति के लिए मातृशक्ति की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए समाज को नशामुक्ति का संकल्प लेने का संदेश दिया।

समारोह में सरोज, प्रिया मेहमात, रक्षिता मेघवाल एवं रविन्द्र परिहार को ग्रामीण गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में संत ओमदास महाराज, बालयोगी योगगुरु संतोषराम महाराज, प्रतापसिंह गोयल, उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, प्रो. डी.आर. जॉनसन, मांगीलाल मकवाणा, डॉ. मनोज मेंशन, भोलाराम मोबारसा, प्रदीप वर्मा, दिनेश बामणिया सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे। साथ ही नवनियुक्त कार्मिक, बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फिल्म धुरंधर के हिट एंट्री सॉन्ग ‘Fa9la’ के रैपर फ्लिपराची करेंगे इंडिया टूर, 14 मार्च को बेंगलुरु में लाइव परफॉर्मेंस।

कांग्रेस नेता व समाजसेवी एडवोकेट मोहन छापोला का निधन छाई शोक की लहर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि