पाली। मुख्यालय पर आज हज़रत मस्तान शाह बाबा सर्किल से मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगों व AIMIM पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ सिलावट व मोहम्मद सद्दाम खान की देखरेख कैंडल मार्च निकालकर कर अहिंसा सर्किल पहुंच कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए ओर दो मिनट का मौन रखकर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
वही RJ22 News Pali के चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी ने भारत के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की व युवा नेता कलीम अख्तर व जिलाध्यक्ष आसिफ सिलावट ने कहा कि आंतक की फैक्ट्री पाकिस्तान ओर आंतकी संगठनों को नेस्तनाबूद कर पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाए।
इस मौके पर एआइएम के तमाम कार्यकर्ताओं ने आंतकीयो के विरोध में नारेबाजी कर कहा की पुरा देश भारत सरकार के साथ कांधे से कांधा मिलाकर खड़ा हैं। कैंडल मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन का जाब्ता साथ रहा।