in

पाली: दयारे मदीना के रुख पर रवाना हुए फ़िरदौस कालोनी के हाजी: सैकड़ों लोगों ने दी रुखसती।

RJ22 NEWS: संवाददाता सैयद फैयाज बुखारी की रिपोर्ट

पाली, RJ22 News:

आज दिनांक 6 मई को फ़िरदौस कालोनी से सैय्यद इंसाफ अली, उनकी अहलिया आबिदा बानू और छोटी बहन जमीला अफ़ज़ल मुक़द्दस सफर-ए-हज के लिए रवाना हुए। इस मौके पर सैकड़ों कालोनी वासियों की मौजूदगी में भावुक रुखसती का मंज़र देखने को मिला।

 

रवानगी से पहले मस्जिद पेश इमाम साहब ने तमाम हाजियों की सलामती और हज्जे बैतुल्लाह की आसानियों के लिए विशेष दुआएं कराईं। इस दौरान मशहूर नातख्वांओं ने नात-ए-पाक के कलाम पेश कर माहौल को रूहानी बना दिया।

RJ22 News के चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी ने अपने बड़े भाई सैय्यद इंसाफ अली, भाभी आबिदा बानू और बहन जमीला अफ़ज़ल को मुक़द्दस हज और दयारे मदीना की जियारत पर जाने की दिली मुबारकबाद दी।

उन्होंने समस्त मुस्लिम उम्मत के लिए दुआएं खैर करने की अपील भी की।

इस रूहानी सफर पर निकले हाजियों के लिए सभी ने अल्लाह से कुबूलियत और सलामती की दुआ मांगी।

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकार द्वारा 7 मई को एयर रेड सायरन अभ्यास: सावधानी और तैयारी अनिवार्य,अब भारत सिखाएगा पाकिस्तान को सबक।

पाली शहर से हज की पवित्र यात्रा पर रवाना हुए सौभाग्यशाली हाजी, शहरवासियों ने मुबारकबाद दी।।