*नगर निगम कर्मचारियों की लापहरवाही कही किसी दुर्घटना का कारण ना बन जाए*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित पुराने बस स्टैंड से मस्तान शाह बाबा ईदगाह मस्जिद रोड़ जो शहर में प्रवेश करने का मुख्य मार्ग है ओर पिछ्ले कुछ ही दिनों पहले विधायक भीमराज भाटी के विधायक कोष से सड़क का निर्माण करवाया गया है उसी मार्ग पर रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है वही नगर निगम प्रशासन ने आगामी मानसून के मद्देनजर नालो की सफाई को लेकर भारी भरकम पत्थर हटवाकर नालों की सफाई करवाने का काम किया है लेकिन सारा मलबा ओर भारी आसलेट पत्थरों को मार्ग पर डाल दिया है जिससे आम नागरिक को ओर वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ओर दुर्घटना होने के साथ साथ जाम की स्थिति हर समय बनी रहती है नगर निगम प्रशासन से अपील है शीघ्र से शीघ्र इस परेशानी से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए तमाम पत्थरों का मलबा हटवाने के आदेश फरमाएं। जिससे राहगीर चोटील होने से बचें।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*
in Pali News
नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही बनेगी दुर्घटना का कारण
