*पाली विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री भीमराज भाटी ने रोहट क्षेत्र में 15करोड़ रुपये के सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी कर किए विकास के आयाम स्थापित*
पाली जिला मुख्यालय पर पाली विधायक श्री भीमराज भाटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र रोहट के ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछाने ओर टुटी फूटी सड़कों को निमार्ण कार्य के लिए विधायक फंड से 15करोड़ रुपये की घोषणा कर रोहट क्षेत्र को विकास की कड़ी में जोड़ने का काम किया है जो काबिले तारीफ है विधायक श्री भीमराज भाटी ने बताया कि रोहट क्षेत्र के क ई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें टुटी होंने से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था ओर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो जाया करते थे उसे देखते हुए सभी इलाकों में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है।जो जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करवा कर राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा।
वही समाजसेवी व खैल प्रैमी मरहुम चिड़िया बाबू जी के नाम पर पाली बांगड स्कूल प्रांगण में बास्केटबॉल मैदान के लिए 10लाख रुपए की स्वीकृति जारी की जो खेल प्रेमियों के मील का पत्थर साबित होगा।सभी ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी का माहौल है वही पाली मुस्लिम समाज ने भी विधायक श्री भीमराज भाटी का आभार जताया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****