*समाजसेवीयों ने ईद के मौके पर आम रास्ते पर आमजन को हो रही आवागमन की परेशानी से दिलाई राहत*
पाली मुख्यालय पर स्थित वार्ड नंबर 25के आवागमन के मुख्य मार्ग पर नगर निगम के ठेकेदार द्वारा संचालित पाइप लाइन को बिछाने के कार्यों के चलते मुख्य मार्ग काफी दिनों से मलबा पत्थर डालकर बंद कर दिया गया है जिससे आम हैदर कालोनी निवासीयों को आने जाने में पुल के पास बाइपास से होकर गुज़रना पड़ रहा था जिससे पुल के पास खड्डे होने से वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था ओर ईद उल अज्हा़ के मौके पर हैदर कालोनी में बकरा मंडी भी लग रही है ओर रास्ता बंद होंने से परेशानी का सबब बन रहा था। समाजसेवी व युवा नेता अरबाज खान अज्जू ओर समाजसेवी शाहिद भाई पिन्नू ओर बकरा मंडी सदर अज़ीज़ फौजदार ने JCB मालिक भंवरु खां जी ओर साबीर खान से सम्पर्क कर दो JCB की व्यवस्था करवाकर पुल के नीचे मिट्टी डलवा कर समतल कर बाइपास मार्ग को शुरू करवाया
समाजसेवी व युवा नेता अरबाज खान अज्जू ओर समाजसेवी शाहिद भाई पिन्नू ओर बकरा मंडी सदर अज़ीज़ फौजदार ने JCB मालिक भंवरु खां जी ओर साबीर खान से सम्पर्क कर दो JCB की व्यवस्था करवाकर पुल के नीचे मिट्टी डलवा कर समतल कर बाइपास मार्ग को शुरू करवाया जिससे आम हैदर कालोनी निवासीयों सहित बकरा व्यापारियों व खरीददारों को सहुलियत दी गई जो काबिले तारीफ कार्य है।इस मौके पर नादिर हुसैन शोकीन रंगरेज हुसैन भाई खैरादी अनवर भाई सोजत इदरीश पठान राजू चढ़वा ने रपट के पास रोड़ दुरुस्त करने में भागीदारी निभाई इन समाजसेवी शख्शियतों के प्रयास से आम जनता को भारी राहत मिली है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
जिससे आम हैदर कालोनी निवासीयों सहित बकरा व्यापारियों व खरीददारों को सहुलियत दी गई जो काबिले तारीफ कार्य है।इस मौके पर नादिर हुसैन शोकीन रंगरेज हुसैन भाई खैरादी अनवर भाई सोजत इदरीश पठान राजू चढ़वा ने रपट के पास रोड़ दुरुस्त करने में भागीदारी निभाई इन समाजसेवी शख्शियतों के प्रयास से आम जनता को भारी राहत मिली है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****