in

ऑपरेशन अखरोट के द्वारा अवैध बजरी खनन के डम्पर को चालक सहित दबोचा

पाली। जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली ने 3/6/25को दौरान गश्त पुलिस महानिरीक्षक महोदय जोधपुर रेंज के श्री विकास कुमार जी आईपीएस के निर्दैशानुसार पाली पुलिस अधीक्षक श्री चुना राम जी जाट के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विपिन कुमार शर्मा व उषा यादव जी अतिरिक्त सहायक अधिक्षक व थानाधिकारी श्री भंवरलाल जी के द्वारा चलाए जा रहे अवैध बजरी खनन को रोकनें के लिए ऑपरेशन अखरोट चलाया जा रहा है।

उसी के कारण सुचना मिलने पर हरियाणा के पलवल के पुलिस थाना ढकलपुर के डम्पर चालक इमलाक पुत्र मोहम्मद याहुदा उम्र 36 डम्पर नंबर आर जे 22 /8430 को मय अवैध बजरी के पुलिस टीम गठित कर पुलिस अधिकारी श्री ओम प्रकाश चौधरी व पुखसिंह व श्रवण कुमार व राजा राम की गठित टीम ने धर दबोचा ओर पुलिस कार्रवाई शुरू की।

ज्ञात रहें दंबग पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी ने पूर्व में भी आला पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों अनसुलझे मामलों को भी निपटाने में अहम सहयोग कर पुलिस प्रशासन का नाम रोशन करते रहे हैं।

ओमप्रकाश चौधरी ने बताया की पुलिस के आला अधिकारियों के सुपरविजन में अवैध बजरी खनन के भू माफिया के विरुद्ध ऑपरेशन अखरोट जारी रहेगा।

*RJ22 News Pali

चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी******

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नवनिर्वाचित सदर अजीज फौजदार के साथ, मौहम्मद आमीन जाॅय व समर्थक समाजसेवीयो का भी नवलखा रोड़ पर किया भव्य स्वागत

समाजसेवीयों ने उठाया ऐतिहासिक क़दम