in

नवनिर्वाचित सदर अजीज फौजदार के साथ, मौहम्मद आमीन जाॅय व समर्थक समाजसेवीयो का भी नवलखा रोड़ पर किया भव्य स्वागत

पाली। मुख्यालय पर स्थित नवलखा रोड़ पर DMG इलैक्ट्रिक्स पर आज रात्री 10 बजे खैरादी समाज में नवनिर्वाचित सदर अज़ीज़ फौज़दार व समाजसेवी शाहिद भाई पिन्नू युवा नेता अरबाज खान अज्जू व मौहम्मद आमीन जाॅय का शानदार स्वागत कर कांटेदार टक्कर को शानदार जीत में बदल देने पर मुबारकबाद दी।

इस भव्य स्वागत कार्यक्रम में सदर अजीज फौजदार को असलम भाई डॉन व समाजसेवी शाहिद भाई पिन्नू व युवा नेता अरबाज खान अज्जू को उस्ताद हाजी फकीर मोहम्मद चढ़वा ने व समाजसेवी उधोगपति मौहम्मद आमीन जाॅय को मोहसिन बंटी ने साफ़ा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश कोर्डीनेटर मौहम्मद सलीम रंगरेज व भाजपा नेता आरिफ रंगरेज ने अज़ीज़ फौज़दार को माला पहनाकर कर जीत की मुबारकबाद दी।

इस इस्तकबाल कार्यक्रम में हाजी रुस्तम भाई रंगरेज युवा नेता कलीम अख्तर इस्लामुद्दीन बैलिम सोनू रंगरेज फकीर मोहम्मद नेता रफीक राजा हाजी मईनुद्दीन रंगरेज अलाउद्दीन रंगरेज युवा समाजसेवी जावेद जिलानी रतन भाई वैष्णव व मुंशी भाई सहित मौहल्ले वासीयों ने नव नियुक्त सदर व मेहमानों को मुबारकबाद दी।

इस मौके पर युवा नेता अरबाज खान अज्जू ने सभी का आभार जताया ओर कहा कि अज़ीज़ फौजदार की जीत खैरादी समाज के युवाओं ओर बुजुर्गों की जीत है ओर जो जिम्मेदारी समाज ने अज़ीज़ भाई को सौपी है इंशा अल्लाह अज़ीज़ फौजदार उसे पुरी ईमानदारी से निभाएंगे। कार्यक्रम के बाद सभी मेहमानों का मोहसिन बंटी ओर राजा डॉन ने आभार व्यक्त किया।

*RJ22 News Pali

चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RJ22 NEWS Wednesday 04 June 2025

ऑपरेशन अखरोट के द्वारा अवैध बजरी खनन के डम्पर को चालक सहित दबोचा