in

सोजत में अहिंसा यात्रा पर निकले सद्दाम बापू कादरी और कुमार मकवाणा का भव्य स्वागत।

सोजत। पोरबंदर से पहलगाम तक शांति, एकता और अहिंसा का संदेश लेकर निकली यात्रा पर निकले गुजरात के जामनगर जिले के जामजोधपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सद्दाम बापू कादरी और कुमार मकवाणा का सोजत आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने उनका माल्यार्पण कर और साफा पहनाकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया।

यह स्वागत समारोह सोजत स्थित हजरत नौ गाजी पीर बाबा की दरगाह पर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। समाजसेवी बाबु खाँ मेहर, सोजत वक्फ कमेटी के सदर इंसाफ खाँ (नेताजी), सेकेट्री मोहम्मद यासीन छिपा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण टाँक, पार्षद बालमुकुंद गेहलोत, भाजपा अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष मोहम्मद साजिद, भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री पप्पसा सिलावट, एडवोकेट आमीर सिलावट सहित अनेक गणमान्य लोगों ने यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अपने संबोधन में प्रमुख यात्री सद्दाम बापू कादरी ने बताया कि यह अहिंसा यात्रा उन निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित है, जो हाल ही में पहलगाम में मारे गए। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पोरबंदर से शुरू हुई है और 15 अगस्त को पहलगाम पहुँचकर वे वहाँ तिरंगा फहराएंगे।

कार्यक्रम में शहर के कई सम्माननीय व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें रिटायर्ड अध्यापक हाजी मोहम्मद सलीम सिसोदिया, मोहम्मद नाजीम, मोहम्मद असलम खरादी, अनवर साहू, सदीक गौरी, असलम सिलावट (मिस्त्री), नौशाद सिलावट, नासिर सिलावट, हाजी मोहम्मद हनीफ, जावेद सिलावट सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कथाकार डॉ. रशीद गौरी ने सरस शैली में किया। इस अवसर पर शहर में अहिंसा, भाईचारे और एकता का संदेश भी जोरदार रूप से गूंजा।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में 26 वर्षीय विवाहिता के साथ मारपीट और जलने की घटना, पुलिस जांच में जुटी।

पाली जिले में खारड़ा टोल नाके के पास सड़क हादसा, गुजरात के दर्शनार्थी घायल।