पाली — शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक 26 वर्षीय विवाहिता के साथ मारपीट और जलने की घटना सामने आई है। पीड़िता को प्राथमिक उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उसके शरीर पर चोट के निशान और एक हाथ पर जलने के घाव पाए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने कोतवाली थाने में एएसआई जगदीश चंद को दिए अपने बयान में बताया कि वह घर पर ढोकले बना रही थी। इसी दौरान उसकी सास से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। आरोप है कि इसी झगड़े के दौरान ढोकले का गर्म पानी उस पर गिर गया, जिससे उसका एक हाथ जल गया।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की। विवाहिता बीकॉम पास है और उसका पीहर भी पाली के सूरजपोल क्षेत्र में स्थित है।
पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला पुलिस की निगरानी में मेडिकल जांच भी करवाई गई है। पीड़िता के परिवारजनों की ओर से कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।