in

रोल प्ले के माध्यम से बी.एल.ओ. ने किया समस्याओं का समाधान, पाली विधानसभा क्षेत्र में बी.एल.ओ. के तीन दिवसीय प्रशिक्षण व आमुखीकरण कार्यशाला प्रारंभ।

पाली। मुख्य निर्वाचन आयोग जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) पाली के निर्देशानुसार सोमवार से पंचायत समिति पाली सभागार में पाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बी.एल.ओ.) के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण कार्यशाला की शुरुआत हुई।

कार्यशाला का शुभारंभ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन भाग संख्या 56 से 105 तक के बी.एल.ओ. ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश कुमावत एवं मुकेश जागरीवाल ने ईआरओ द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य, मतदाता सूची (इलेक्ट्रोल रोल), फार्म संख्या 6, 7 और 8 भरने की प्रक्रिया, वोटर हेल्पलाइन ऐप और बी.एल.ओ. द्वारा मतदाताओं की ऑनलाइन फीडिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप ग्रुप पंजीयन की प्रक्रिया एवं चुनाव में बी.एल.ओ. से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों पर भी चर्चा की गई।

कार्यशाला के द्वितीय सत्र में फील्ड सर्वे के दौरान आने वाली वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए रोल प्ले का आयोजन किया गया। भगवान दास बाबानी एवं सुल्तान खान सोढ़ा ने अन्य बी.एल.ओ. प्रवीण कुमार, निर्भय सिंह, उम्मेद सिंह गुर्जर, सुभाष चंद्र एवं दिलीप सिंह गोदारा के साथ मिलकर यह प्रस्तुतिकरण किया। इसमें उन्होंने “साहब, वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं?”, “मेरी जन्मतिथि वोटर कार्ड में अधूरी है”, “मैं एक वार्ड से दूसरे में स्थानांतरित हो गया हूं, अब नाम कैसे जुड़वाऊं?” जैसे आम सवालों के समाधान को मंचित किया।

कार्यशाला का दूसरा दिन मंगलवार को आयोजित होगा, जिसमें भाग संख्या 106 से 155 तक के बी.एल.ओ. शामिल होंगे।

इस अवसर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार कल्पेश जैन, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, सुरेश व्यास, अर्जुन सिंह, रमेश कुमार अणकिया, मनोज रांगी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लूनी बांध में युवक के डूबने की खबर: झूठा ग्राम का बताया जा रहा युवक, पुलिस मौके पर तलाश जारी

……..