पाली, राजस्थान: सोमवार, 7 जुलाई 2025 की शाम को रायपुर स्थित लूनी बांध में एक युवक के डूबने की सनसनीखेज सूचना मिली है। सूत्रों से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, जिस युवक के डूबने की खबर है, वह झूठा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई है और युवक की तलाश जारी है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और युवक की पहचान व घटना के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।