in

सोजत रोड़: केर वाले बाबा की दरगाह से मोहर्रम का जुलूस, शांति व सोहार्द के साथ सम्पन्न।

सोजत रोड। नगर में मोहर्रम का आगाज़ ऐतिहासिक केर वाले बाबा की दरगाह से किया गया। दरगाह से जुलूस मॉल गोदाम होते हुए मुस्लिम मोहल्ले तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। जुलूस के दौरान आम मुस्लिम कमेटी के सदर और लाइसेंसधारी साबिर अली रंगरेज की अगुवाई में समूचे कार्यक्रम की निगरानी की गई। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण रहा।

मोहर्रम के मौके पर नौजवानों की ओर से नगर के विभिन्न स्थानों पर हलीम तकसीम किया गया। मातमी जुलूस के दौरान मोहल्लों में लगे अखाड़ों के उस्तादों और युवाओं ने तरकब (कुश्ती एवं करतब) का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर मौजूद लोगों ने तालियों से हौसला अफ़ज़ाई की। अखाड़ा उस्ताद रमजान जी घोसी ने भी कई हैरतअंगेज़ करतब दिखाकर नौजवानों का हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर साबिर अली रंगरेज, रफीक ठेकेदार, नियामत बागबान, शफी मोहम्मद, सादिक पठान, शहादत रंगरेज, आरिफ रंगरेज, अकरम कुरैशी और सुल्तान तंवर सहित कई समाजसेवी आयोजन की हर तैयारी पर निगाह रखे हुए उपस्थित रहे।

वहीं, एकता ब्लड डोनेशन टीम भी सेवा भाव से आयोजन स्थल पर हर समय मुस्तैद रही। सोजत रोड में मातमी पर्व मोहर्रम पूरी श्रद्धा, अनुशासन और शांति-सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली के युवाओं ने रचा इतिहास: कड़ी मेहनत और संकल्प से बने चार्टर्ड अकाउंटेंट।

लूनी बांध में युवक के डूबने की खबर: झूठा ग्राम का बताया जा रहा युवक, पुलिस मौके पर तलाश जारी