in

सोजत: श्री गुरु फूलनारायण आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से संपन्न, संतों की समाधि पर अभिषेक व मेधावियों का सम्मान।

सोजत। श्रीमाली ब्राह्मण समाज के प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र श्री गुरु फूलनारायण आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर यज्ञ, हवन, पूजा-अनुष्ठान एवं गुरुओं की समाधियों पर अभिषेक व चरण पादुका पूजन जैसे धार्मिक आयोजन हुए। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि संगठित समाज ही आगे बढ़ सकता है और श्रीमाली ब्राह्मण समाज अन्य समाजों के लिए प्रेरणा का केंद्र रहा है। उन्होंने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में सतत प्रयास कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का संदेश दिया।

समाज की एकता और ड्रीम प्रोजेक्ट पर चर्चा
समारोह में जोधपुर अध्यक्ष महेंद्र बोहरा ने समाज की एकता को समाज का सबसे बड़ा संबल बताया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित शर्मा ने समाज के ड्रीम प्रोजेक्ट एवं गौशाला निर्माण को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। न्यास अध्यक्ष सुरेन्द्र त्रिवेदी ने समस्त आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं का कैलाश विशाल दवे परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।

पंच दिवसीय प्रसादी लाभार्थियों का बहुमान

गुरु पूर्णिमा पर्व के दौरान पांच दिवसीय प्रसादी सेवा के लाभार्थियों का साफा, शॉल, उपरना एवं स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया गया। लाभार्थियों में:

गुरु पूर्णिमा प्रसादी: अरुण ओमंकार लाल, श्रीमती नंदा, संजय जोशी (मुंबई)

एकादशी प्रसादी: जमना शंकर, देवी शंकर, नारायण, जितेन्द्र, विकास जोशी

द्वादशी प्रसादी: सूर्य प्रकाश, कैलाश, नरेन्द्र, सुनील भट्ट

त्रयोदशी प्रसादी: जसवंत, मनोज, चरण, चंदन, कपिल, नीलम, कार्तिक, सिमरन व्यास

चतुर्दशी प्रसादी: रतनलाल, मनोहर, वीरेंद्र, पंकज, निलेश आदि शामिल रहे।

पूजन-अभिषेक एवं वैदिक अनुष्ठान

प्रातःकाल महादेव मंदिर, शंकराचार्य मंदिर, गुरु फूलनारायण व अन्य संतों की समाधियों पर अभिषेक एवं चरण पादुका पूजन किया गया। यह अनुष्ठान पंडित आचार्य हिंद, आचार्य प्रकाश ओझा, हरगोविंद अवस्थी व अन्य विद्वानों द्वारा वैदिक विधि से संपन्न किया गया।

प्रमुख उपस्थितजन:

इस भव्य आयोजन में कई गणमान्य जन शामिल हुए जिनमें एडीएम विशाल दवे, महेंद्र बोहरा, कैलाश दवे, जसवंत व्यास, दिनेश व्यास, रमेश व्यास, प्रकाश चंद्र चांदावत, पंकज त्रिवेदी (अपर लोक अभियोजक), चेतन व्यास, सुरेश ओझा, प्रफुल्ल ओझा, संजय पंडित, जितेन्द्र व्यास, रवि महाराज, जयंतीलाल त्रिवेदी, कार्तिक व्यास, अशोक शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु व समाजजन उपस्थित रहे।

गुरु पूर्णिमा पर्व के माध्यम से समाज में संस्कार, एकता और शिक्षा के मूल्यों को सशक्त करने का एक अनुकरणीय प्रयास किया गया। यह आयोजन आध्यात्मिकता और सामाजिक चेतना का सशक्त संगम बनकर उभरा।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पंकज जी त्रिवेदी: संघर्ष, संगठन और सेवा का प्रतीक व्यक्तित्व।

सोजत:श्रीमाली ब्राह्मण समाज में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया श्री गुरु फूलनारायण आश्रम, सोजत बना भक्ति और संस्कारों का केंद्र।