in

नगर निगम प्रशासन ने नया गांव सांसी कालोनी व चौकीदारों के मौहल्ले सहित क्षेत्र का किया मुआयना

पाली जिला मुख्यालय पर स्थित नया गांव सांसी कालोनी व चौकीदारों के मौहल्ले में नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर जल भराव की स्थिति का जायजा लिया।

 

इस मौके पर युथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कृष्णा सांसी ने बताया पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते ओर नया गांव मार्ग पर नाला ना होंने के चलते आगे से भारी मात्रा में पानी की आवक नया गांव क्षेत्र में लगातार आने से समुचे क्षेत्र में जलभराव हो जाता है।
जबकि पहले आगे से आने वाला पानी नालो के माध्यम से नदी में चला जाता था।ओर कुछ पानी लोडीयां तालाब में चला जाता था।
अब तमाम पानी हमारे क्षेत्र में फैल रहा है ओर जलभराव से मौसमी मलेरिया ओर अन्य बीमारियों के फैलने का अंदेशा हर वक्त बना रहता है।
क्षेत्रीय निवासियों ने बताया की जल्द से जल्द मड पम्प लगवाकर जल भराव खत्म कर गरीबों को राहत दिलाए।यही हमारी प्रशासन से मांग है। नगर निगम के अधिकारी योगेश जैन व राजीव गुर्जर ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चण्डावल: नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, अज्ञात वाहन कि टक्कर से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत।

सोजत।पत्रकारो से वार्ता मे पुलिस अधिक्षक पाली पुजा अवाना का आपराधिक तत्वो और नशेड़ियों को सख्त संदेश,जिले मे कानुन व्यवस्था पहली प्राथमिकता रहेगी।