चंडावल। चंडावल के पास नेशनल हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मेलावास निवासी दीनू खान अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दीनू खान गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।