in

अवैध खनन से दरगाह को क्षति पर एआईएमआईएम ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पाली। सोजत में स्थित 9 गज पीर बाबा दरगाह के पीछे अवैध खनन से दरगाह को हुई क्षति को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर पाली को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन पार्टी के जिला प्रभारी सद्दाम हुसैन हबीबी, जिला अध्यक्ष आसिफ खान सिलावट, तथा सोजत विधानसभा अध्यक्ष नियामत अली रंगरेज के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया।

ज्ञापन में अवैध खनन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित खननकर्ताओं और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है, और अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलनात्मक रास्ता अपनाया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि अवैध खनन की वजह से यह पूरा क्षेत्र अब डेंजर जोन में आ गया है। दरगाह क्षेत्र में खनन से जो क्षति हुई है, उसमें भले ही अभी तक जनहानि नहीं हुई है, लेकिन जनहानि की गंभीर संभावना बनी हुई है। ऐसी स्थिति में भविष्य में कोई बड़ा हादसा होने से पहले प्रशासन को तत्काल प्रभाव से इस क्षेत्र में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए।

ज्ञापन सौंपते समय एआईएमआईएम के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें संगठन मंत्री हनीफ खान, सोशल मीडिया प्रभारी रमजान अशरफी, शहर महासचिव गौस मोहम्मद, शहर सचिव यूसुफ तिलजीवाला, सोजत विधानसभा उपाध्यक्ष जावेद रंगरेज, सचिव जावेद सिलावट, सचिव नौशाद अली रंगरेज, उपाध्यक्ष मोहम्मद वकील, प्रवक्ता नदीम खान सिलावट, संयुक्त सचिव मुक्तदिर एवं जहांगीर सिलावट सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत के बगड़ी नगर में वृद्ध महिला से लूट प्रकरण: पुलिस को बड़ी सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार।

चण्डावल: नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, अज्ञात वाहन कि टक्कर से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत।