सोजत। बगड़ी क्षेत्र में वृद्ध महिला के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने शुक्रवार को पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में पहला देवेन्द्र उर्फ टीडी पुत्र बादरराम (उम्र 19 वर्ष), निवासी पिपलिया कला, थाना रायपुर, जिला ब्यावर, वर्तमान निवासी लौहार कॉलोनी मोड भटटा, सोजत सिटी और दूसरा विकाश पुत्र किशनलाल (उम्र 23 वर्ष), निवासी बेरा घुमटिंया, सरहद रिसाणिया, थाना सोजत रोड शामिल हैं।
घटना देर रात एक कृषि बेरा पर हुई थी, जहां वृद्ध महिला को निशाना बनाकर लूट को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और सीओ सोजत जेठूसिंह करनोत की मॉनिटरिंग में टीम ने लगातार प्रयास कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने इस त्वरित कार्रवाई और पुलिस टीम की मेहनत की सराहना की। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पूछताछ के दौरान इस गिरोह से जुड़े और भी मामलों के खुलासे की संभावना जताई गई है।