*छात्र चेतना यात्रा के बैनरतले एन एस यू आई संगठन ने कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव*
पाली मुख्यालय पर बांगड़ कॉलेज के छात्र संगठन NSUI ने छात्र चेतना यात्रा के बैनर तले संगठन के महेंद्र चौधरी व अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में बांगड कालेज से जिला कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाल कर रैली के रूप में छात्र छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए।
जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर जिला कलेक्टर एल एन मंत्री से मुलाकात कर कालेज छात्र संगठन के चुनाव कराने की मांग कर ज्ञापन सौंपा।
जिला कलेक्टर ने उनकी मांग पर चर्चा कर सरकार को अवगत कराने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर NSUIके कार्यकर्ताओं ने जोश ओ खरोश के साथ नारेबाजी कर अपने हक अधिकारों की मांग की। छात्र नेता राकेश सवनशा असकर खत्री सुनिल राजेश राजेन्द्र जाट दिनेश चौधरी ललीत चौधरी नरपत मीणा विजय माली फूल चंद मीणा तमाम NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****