जयपुर।मीडिया क्षेत्र के हितों की रक्षा और पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाने वाले संगठन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार सुमेर सिंह चुण्डावत को अपना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति न केवल राजस्थान बल्कि देशभर के पत्रकारों के लिए गर्व का विषय बन गई है।
मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन देशभर के करीब 6,000 पत्रकारों को एकजुट करने वाला राष्ट्रीय मंच है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया से जुड़े ब्यूरो चीफ, संपादक, प्रधान संपादक सहित अनेक अनुभवी पत्रकार सक्रिय हैं। यह मंच पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और उनके कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहता है।
राजस्थान मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने चुण्डावत की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “आज राजस्थान से एक सशक्त नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा है। अब हम सब उनके नेतृत्व में कार्य करते हुए राज्य में पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। हम ऐसा मजबूत धरातल तैयार करेंगे जिसे देशभर के पत्रकार याद रखेंगे।”
सुमेर सिंह चुण्डावत राजस्थान के जोधपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं और वर्तमान में ‘सच मीडिया’ अख़बार के जोधपुर संस्करण के प्रधान संपादक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने हमेशा जनहित, निष्पक्षता और पत्रकारिता के मूल्यों को सर्वोपरि रखा है।
उनकी यह नियुक्ति न केवल जोधपुर बल्कि पूरे राजस्थान के मीडिया जगत के लिए गर्व की बात है।