in

सोजत: पत्रकार हितों के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, सोजत : इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने उठाई पत्रकारों की आवाज।

सोजत सिटी, 31 जुलाई – लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों के हितों की रक्षा व अधिकारों की मांग को लेकर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) उपखंड सोजत इकाई ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन गुरुवार को उपखंड अधिकारी मांसिगाराम जांगिड़ को सौंपा।

उपखंड अध्यक्ष कैलाश गहलोत के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में पत्रकारों के लिए कई अहम मांगें उठाई गईं। इसमें सोजत उपखंड स्तर पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की स्थापना, सोजत नगरपालिका, सोजत रोड नगर पालिका एवं प्रमुख ग्राम पंचायतों में कार्यरत पत्रकारों को रियायती दर पर भूखंड आवंटित करने की मांग प्रमुख रही।

इसके साथ ही रोडवेज, प्राइवेट व अनुबंधित बसों में पत्रकारों के लिए निशुल्क आवागमन पास, हाईवे टोल नाकों पर टोल फ्री सुविधा, तथा पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी ज्ञापन में शामिल किया गया।

मुख्यमंत्री के साथ-साथ ज्ञापन की प्रतियां राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद पी.पी. चौधरी, जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, विधायक शोभा चौहान, पालिकाध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी, एलएनटी पाली सहित संबंधित उच्चाधिकारियों को भी भेजी गई हैं।

इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे, जिनमें राजेन्द्रसिंह दुदौड़, दिलखुश गहलोत, प्रकाश राठौड़, भुवनेश टांक, चेतन व्यास, मीठालाल पंवार, संजय परिहार, भवानीसिंह बागावास, महावीर गहलोत, अजय जोशी, अशोक गहलोत, ओमप्रकाश बौराणा, अकरम खां, हरीश गहलोत, ताराचंद गहलोत, गजेन्द्र गहलोत, अब्दुल समद राही सहित अनेक पत्रकार शामिल थे।

पत्रकारों ने स्पष्ट किया कि वे अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर आवाज उठाते रहेंगे और सरकार से अपेक्षा करते हैं कि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुमेर सिंह चुण्डावत बने मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष।

मारवाड़ जंक्शन में सीएलजी बैठक संपन्न, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुई चर्चा, सद्भावना समूह चित्र में दिखा सामूहिक एकता का संदेश।