मारवाड़ जंक्शन। आज स्थानीय थाना परिसर में सीएलजी (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) की महत्वपूर्ण बैठक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एएसआई राधेश्याम जी वैष्णव ने की। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल जयराम जी सीरवी, पुलिस जवान पुखराज जी, जिला परिषद सदस्य शैलेश वर्मा, सेवानिवृत्त आरआई हाजी एम.के. पठान, सेवानिवृत्त रेलवे सीटीआई हाजी कालू खान, किसान नेता गणपत जी सीरवी, वरिष्ठ शिक्षक नेता लक्ष्मण सिंह आशिया, पत्रकार संघ अध्यक्ष सुरेश पंवार, भाजपा मंडल प्रवक्ता विशाल जैन, मंडल महामंत्री रेखा चौहान, मंडल कोषाध्यक्ष सोनू जैन, भागचंद सोनी, शंकर प्रजापत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने के लिए बिंदुवार चर्चा की गई।
प्रमुख विषयों में निम्न मुद्दों पर सहमति बनी:
रक्षाबंधन पर बाजारों व मंदिरों में शांति व्यवस्था बनाए रखना
बरसाती मौसम में नदी-नालों, तालाबों पर सतर्कता बरतने की अपील
अनावश्यक रूप से पानी में प्रवेश न करने की चेतावनी
मनचलों और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई करने का संकल्प
बाहरी मजदूरों की पहचान व सत्यापन कराने पर जोर
फेरीवालों को घर के अंदर प्रवेश न देने की सामूहिक समझाइश
बैठक के उपरांत सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों का एक सदभावना समूह चित्र भी लिया गया, जिसमें आपसी सौहार्द व सामाजिक समरसता का सजीव चित्रण देखने को मिला।
स्थानीय जनता से भी अपील की गई कि प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए क्षेत्र में शांति व भाईचारा बनाए रखने में भागीदार बनें।