जोधपुर। रामदेवरा मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं (जातरुओं) की सुविधा के लिए रेलवे ने एक विशेष पहल की है। जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 1 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन 7 सितंबर तक कुल 38 ट्रिप लगाएगी, जिससे यात्रियों को रामदेवरा पहुंचने में काफी सहूलियत होगी।
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक, अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 04863, जोधपुर-रामदेवरा प्रतिदिन स्पेशल 1 अगस्त से 7 सितंबर तक (कुल 38 ट्रिप) जोधपुर से रोज सुबह 4 बजे रवाना होगी और सुबह 7:45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।
इसी तरह, ट्रेन नंबर 04864, रामदेवरा-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल भी 1 अगस्त से 7 सितंबर तक (कुल 38 ट्रिप) रामदेवरा से रोज सुबह 8:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने जानकारी दी कि यह पूरी ट्रेन अनारक्षित होगी, जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए 8 जनरल और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:
रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव आवागमन के दौरान राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानियां, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट और फलोदी स्टेशनों पर होगा।