in ,

रामदेवरा मेले के लिए खुशखबरी! 1 अगस्त से चलेगी जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन

इस्माइल छिपा (धाकड़ी) की रिपोर्ट।

जोधपुर। रामदेवरा मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं (जातरुओं) की सुविधा के लिए रेलवे ने एक विशेष पहल की है। जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 1 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन 7 सितंबर तक कुल 38 ट्रिप लगाएगी, जिससे यात्रियों को रामदेवरा पहुंचने में काफी सहूलियत होगी।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक, अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 04863, जोधपुर-रामदेवरा प्रतिदिन स्पेशल 1 अगस्त से 7 सितंबर तक (कुल 38 ट्रिप) जोधपुर से रोज सुबह 4 बजे रवाना होगी और सुबह 7:45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।

इसी तरह, ट्रेन नंबर 04864, रामदेवरा-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल भी 1 अगस्त से 7 सितंबर तक (कुल 38 ट्रिप) रामदेवरा से रोज सुबह 8:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने जानकारी दी कि यह पूरी ट्रेन अनारक्षित होगी, जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए 8 जनरल और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:

रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव आवागमन के दौरान राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानियां, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट और फलोदी स्टेशनों पर होगा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मारवाड़ जंक्शन में सीएलजी बैठक संपन्न, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुई चर्चा, सद्भावना समूह चित्र में दिखा सामूहिक एकता का संदेश।

हज यात्रा 2026: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त तक बढ़ी